MOST powerful motivational quotes in Hindi. Be the best version of yourself
2 “इंसान को मुश्किलों की
जरूरत होती है, क्योंकि ये
कामयाबी का जश्न
मनाने के लिए जरूरी हैं।
3.“जिस व्यक्ति ने
कोई गलती नही की
इसका मतलब यही
है की उसने कभी
सीखने के लिए कुछ
नया नही किया”।
4. अगर महेनत आदत
बन जाए तो
कामयाबी मुकदर बन
जाती हैं।
5. अच्छे दिन बैठे रहेने से नहीं आते हैं,
उन्हें पाने के लिए बुरे दिनो से लड़ना
पड़ता हैं....।
6 Mindset हमेशा ऐसा
रखना चाहिए।
जो मुझे आता है, वो मैं कर लूंगा ।
और जो मुझे नहीं आता है,
वो मैं सीलूंगा
7. परवाह ना करो चाहे
सारा जमाना खिलाफ हो,
चलो उस रास्ते पर जो
सच्चा और साफ़ हो...!!
8.लाइफ में सबसे बड़ी खुशी
उस काम को करने मे है
जिसे लोग कहेते है
तुम नहीं कर सकते ।
9. “नाम”
एक दिन मे नहीं बनता..
लेकिन अगर ठान लो
तो एक दिन जरूर बनता हैं।।
10. जिसने कहा कल – दिन गया टल
जिसने कहा परसो – बित गए बरसो
जिसने कहा आज – वही करेगा राज
11. मंजिल चाहे कितनी भी
ऊँची क्यों ना हो,
रास्ता हमेशा
पैरों के नीचे ही होता हैं ।
12. अगर महानता प्राप्त करना
चाहते हो तो अनुमति
मांगना बंद कर दो ।
13. जिंदगी जीना आसान नहीं होता
बिना संघर्ष के कोई महान नहीं होता
जब तक न पड़े हथोड़े की चोट
पत्थर भी भगवान नहीं होता ।
14. जो अपने कदमो की
काबिलियत पर विश्वास रखते हैं,
वो ही अक्सर
मंजिल पर पहुंचते हैं ।
15.कोशिश ऐसी करो की
हारते – हारते
कब जीत जाओ
पता भी ना चले...
अपने आप को किसी से कम मत समजो
क्योकि आप वो कर सकते हे जो बाकी नही कर सकते भगवान कभी वेस्ट चीज़ नही बनाता.....
क्या पता आप पेड़ पर चड़ने वाली मछली नही
समूद मे तेरने वाली मछली हो
सब के अंदर अलग अलग प्रकार के टेलेट होते हे भगवान सबको कोई एक खूबी देता हे अगर हम वो
जान ले तो हम कोई एक फील्ड मे सफल हो जाते हे
सबका अपना अपना टेलेट होता हे
इसलिए किसको कोपी न करे ओर लोग आपकी कोपी करे ऐसा इंसान बनो