ये 9 तरीके आपकी Personallity strong बनाएगी. Personality development tips in hindi.

Strong personality बनाने के लिए ये तरीके आदते अपनाए:- personallity development tips in hindi.


 सफलता पाने के लिए strong personality का होना बहुत ज्यादा जरूरी है लेकिन कई बार लोग week personality लेकर मार्केट में जाते है, इंटरव्यू देने जाते है, बिज़नेस खोलने जाते हैं और फिर असफल हो जाते हैं अब उन्हें यह पता नहीं चलता है कि उनके फेलियर का कारण क्या है? 





तो आज हम जानेगे कि आपकी personality strong है या नहीं और उसे strong बनाने के लिए आपको क्या क्या करना होगा।


क्या कभी ऐसे इंसान से मिले जीसको हर चीज़ के बारे में हर चीज़ पता होती है क्या आप उस इंसान की तरह बनना चाहते हैं सोचिए कितना अच्छा लगता है अगर आप ऐसे इंसान बन जाते हैं जिसको हर कोई पसंद करता हों एडमायर करता हो. इसके लिए आपको ये बाते अपनानी होगी.


अपनी पर्सनालिटी डेवेलोप करना एक ऐसी चीजें जो हर कोई करना चाहता है लेकिन किसी को पता नहीं होता है की कैसे किया जाता है स्कूल में तो ये चीज़ हम लोग सिखाई नही जाती हम लोग को बहुत चीज़े रटनी सिखाई जाती हैं तो इस पोस्ट में आपको कुछ तरीके बताऊंगी जो आप अभी करना शुरू कर सकते हैं  क्योंकि मैं आपको वहाँ पे कुछ रिसोर्सेज दूंगा इसको यूज़ करके आज शुरू कर सकते हैं तो


How to develop Strong personality? 9 tips for personality development.


1.'ना' कहना सीखना होगा:-


Personality strong होगी तो आप को ‘ना’ कहना जरूर आएगा आप कई बार लोग अपनी शेखी बघारने के चक्कर में अपने आप को दूसरों के सामने नहीं गिराने के चक्कर में ना नहीं कह पाते 


वो हर चीज़ के लिए लोगों को हाँ कहते रहते हैं और बाद में वो खुद ही सोच कहते हैं कि काश मैं ने इस चीज के लिए ना कह दिया होता कई लोग ना बोलने को बुरा भी समझते हैं कि सामने वाले इंसान को बुरा न लगाएं और उस चक्कर में हाँ बोलते रहते हैं और वो अपने आप को दूसरों के कामों में ही व्यस्त रख रहते हैं इसलिए उन्हें अपने aim के लिए अपने टारगेट के लिए इतना ज्यादा वक्त नहीं मिल पाता 


क्योंकि वे अपना पूरा का पूरा मैन समय से दूसरों को देते रहते है जब आप ना नहीं बोल पाते तो कई बार लोग इसका उल्टा मतलब निकाल लेते लोगो को सकता है कि आप फुरस्तिया है आपके पास बहुत सारा वक्त है और इसलिए आप लोगों के साथ कैसी भी कंडीशन में चले जाते हैं 


 इसलिए आपकी personality वहाँ पर कमजोर लगती है हमेशा याद रखें कि जिन चीजों के साथ भी Agree नहीं करते हैं उन चीजों के लिए आपको ना कहना बहुत ज्यादा जरूरी है जब भी किसी व्यक्ति के स्ट्रांग पर्सनालिटी होती है तो व्यक्ति दूसरों को read कर पाता है और यही होती है Strong पर्सनालिटी.


2. दुसरो को रीड करना:-


दूसरी क्वालिटी जब भी आप किसी से मिलते हैं तो उसके हाव भाव को देखते हैं उसके एक्सप्रेशन को देखते हैं और आप समझ जाते हैं कि उसके आपके पास आने का उद्देश्य क्या है या फिर आप जब किसी से मिलने जाते हैं तो आपको पता है कि सामने वाले व्यक्ति का आपके behaviour कैसा है और उससे आप जान पाते हैं सामने वाले व्यक्ति के बारे में 

कई बार जब आप लोगों से मिलते होंगे तो मिलते ही आपको लगता होगा कि सामने वाला व्यक्ति आपसे बात करने में यह आपसे मिलने में इंटरेस्ट नहीं है लेकिन उसके बाद भी आप उस मीटिंग को बहुत लम्बा खींचते है


 अब यहाँ पर यही चीज़ आपके लिए दिक्कत बन सकती है या सामने वाले व्यक्ति के लिए दिक्कत बन सकती है क्योंकि आप दोनों ही एक दूसरे के साथ रहना नहीं चाहते लेकिन फॉर्मेलिटी निभाने के लिए आप इस मीटिंग को बढ़ाते रहते हैं आप यदि आपकी पर्सनालिटी स्ट्रांग है तो सामने वाले व्यक्ति को आप एक बार में ही देखकर आप जायेंगे कि वो आपके काम के लायक है या फिर नहीं है आपको उसे मिलना चाहिए उसे वक्त देना चाहिए या फिर नहीं तो


 यदि आपको अपनी पर्सनालिटी को और ज्यादा इंप्रूव करना है उसे स्ट्रांग बनाना है तो आप को दूसरों को read करने की कला जरूर आनी चाहिए


3. सेल्फ कंट्रोल्ड 


जब भी कोई व्यक्ति Strong personality का होता है तो उसका खुद पर बहुत ज्यादा कंट्रोल होता है वो हर चीज़ में बैलेंस रहता है उसे पता होता है कि मुझे क्या चीज़ करना है और क्या चीज़ नहीं करना है उसे पता होता है कि मेरे लिए कौन सी सही है और कौन सी चीज़ गलत है उसे हर चीज़ की मात्रा अंदाजा होता है 



आपने अपनी लाइफ में तराजू जरूर देखा होगा त्रराजू जीस प्रकार से बैलेंस रहता है आपको भी अपने लाइफ में वैसे ही बैलेंस रहना चाहिए आपने देखा होगा कि यदि तराजू के एक और आप भार को बढ़ा देते हैं तो दो तो दूसरी ओर से अपने आप को जाता है आपको ऐसे नहीं उठाना है आपको हमेशा अपने आप को बैलेंस रखना है और आपको अपने आप पर कंट्रोल रखना है 


आपने कई लोगों को देखा होगा कि उन्हें बहुत जल्दी गुस्सा आ जाता है बहुत जल्दी कई लोग अपना धैर्य खो बैठे हैं थोड़ा सा काम करते हैं और उसके बाद उस काम को करने से इनकार देते हैं क्योंकि उनमें पेशेंस नहीं होता तो कंट्रोल ही अपने आप में हमेशा ही अच्छा पेशेंस रखता है


उसे हमेशा ही गुस्सा नहीं आता है या फिर वे अपने गुस्से को कंट्रोल करना जानता है उसे पता है कि मुझे ये चीज़ आना चाहिए और क्या नहीं आना चाहिए. अगली बार जब आप एक स्ट्रॉन्ग पर्सनैलिटी वाले इंसान के अंदर जरूर देखेंगे और आप भी अपने अन्दर जरूर खोजें कि 


एक Strong पर्सनालिटी वाला व्यक्ति हमेशा ही मैच्योर होता है कई लोग के चक्कर में आकर अपनी लाइफ को ख़राब कर देते है जैसे या तो किसी एक इंसान से बहुत ज्यादा प्रेम करने लगते हैं या फिर जब धृर्णा करेंगे तो उसी व्यक्ति से इतनी ज्यादा धूर्ण करेंगे कि वे अपने लाइफ को बर्बाद कर लेते है ध्यान रखेगा कि यदि आपको अपने emotions पर कंट्रोल नहीं है तो आप कभी भी एक strong personality नहीं बन सकते 


एक strong personality वाला व्यक्ति हमेशा हर चीज़ की रेस्पोंसीबीलिटी लेता चाहे जीत हो चाहे चाहे कुछ अच्छा हो चाहे कुछ बुरा हुआ वो हमेशा ही उन चीजों की अपने लिए रिस्पांस्बिलिटी लेता है वो कहता है कि मेरे कारण हुआ ना कि दूसरों पर उंगलियां दिखता है 


जबकि एक वीक पर्सनालिटी वाला व्यक्ति हमेशा ही दूसरों पर ऊँगली आदि जाता है खुद पर कभी भी जिम्मेदारी नहीं लेता वो हमेशा कहता है कि जो भी कुछ हुआ है वो दुसरो के कारण हुआ अब यहाँ पर एक बात को समझए  कि जब भी व्यक्ति जिम्मेदारी लेता हैं वे सुन लेता है तो वह गलती को मानता है स्वीकारता है और उन्हें ठीक करने की कोशीश करता है


 लेकिन यदि किसी व्यक्ति को लगता है कि उसने कोई गलती की ही नहीं है तो फिर वो उसे कैसे सुधार सकता है strong personality वाले व्यक्ति बहुत ही कड़ी मेहनत करते है वो कभी भी काम के प्रति काम चोरी नहीं करते तो कभी तालियां बटोरीं की प्रवृत्ति नहीं रखते और जो काम अपने हाथों में लिया है उसे पूरा करके ही दम मानते हैं 


जबकि एक week personality वाला व्यक्ति जब भी आपको मिलेंगे वो बहाने बनाता हुआ मिलेंगे या कि मैं इस काम को आज के बदले कल कर लूँगा और वो हमेशा चीजों को टालता हुआ मिलेंगे।


4.Psychology or philosophy के बाते में जाने:-


पहली चीज़ की साइकोलॉजी फिलॉस्फी के बारे में पढ़ना शुरु कर दीजिए अगर आप अपनी पर्सनालिटी इम्प्रुव करना चाहते हैं आपको पता होना चाहिए कि आप किस तरह के इंसान हैं, उस से ज्यादा आपको पता होना किस तरह के लोग आपके आसपास हैं, आपको पता होना चाहिए इंसान क्या चीज़ मोटिवेट करती है क्या चीज़ हम लोगों को पसंद है और क्या नहीं पसंद है 




 ये सब चीजों के लिए आपको साइकोलॉजी आनी चाहिए साइकोलॉजी सबसे फंडामेंटल चीजें जो आपको सीखनी है ये आपको उस ऑपरेटिंग सिस्टम के बारे में बताते हैं जो हम सब लोगों को कंट्रोल करता है एक बार जब साइकोलॉजी समझ लेंगे तो आप अपने आसपास के लोगों को समझने लगेंगे और ये आपकी पर्सनालिटी बहुत इम्प्रुव कर देगा 


 फिलॉसफी कीताब भी पड़ना चाहिए आपको क्योंकि इससे आप एक आइडिया बना सकते हैं आप को ज़िंदगी कैसे जीनी चाहिए काफी लोग आजकल जिंदगी बगैर किसी पर्पस या लक्ष्य के जी रहे होते हैं तो फिलॉसिफी के बारे में पढ़ने से आपको पता चले कि आपको कैसे सोच चाहिए कैसे act करना चाहिए इस दुनिया में 


5.इंग्लिश सीखनी चाहिए:-


 दूसरा पॉइंट की आपको इंग्लिश सीखनी चाहिए आजकल काफी डिबेट चल रहा है हिंदी इंग्लिश नेशनल लैंग्वेज etc… लेकिन मैं आपको एक चीज़ बहुत प्रैक्टिकल  हैं दुनिया की हर बुक हिंदी में नहीं ढूँढ सकते हैं दुनिया में कितनी सारी नॉलेज हैं और आप उसको मिस करेंगे अगर आप डटे रहें की नहीं मुझे हर चीज़ हिंदी में ही पढ़नी है अब मैं ऐसा नहीं है की आप हिंदी पढ़ना बंद कर देना चाहिए आपको जो भी भाषा पसंद है उसमें पढ़ा के लिए लेकिन अगर आप इंग्लिश सीखना से अपने आप को रोके सिर्फ इसलिए क्योंकि आप अड़े रहना चाहता हूँ की मैं नहीं सीखने वाला हूँ तो आप काफी इन्फोर्मेशन को मिस कर देंगे 


ओर आज कल हर इंसान थोड़ी बहुत English बोलना जनता हैं और कोई इंसान आपसे English में बात करेगा तो आपको समझ नही आयेगा और आप इसका answer नहीं दे पाएंगे आपको शर्मिंदगी भी महसूस होगी.


देखिए कोई भी काम बड़ा हो आप रोज थोड़ा थोड़ा करेगे तो एक दिन वो काम हो जायेगा लेकिन काम बड़ा है वो ही सोचते रहेंगे तो कभी भी नही कर पाएंगे. 


इसलिए आप एक दिन या महीने में English नही सिख पाएंगे लेकिन रोज थोड़ा थोड़ा करिए 1 दिन में 10 वर्ड का target बनाए ऐसे आप की वर्ड बुक बढ़ेगी और धीरे धीरे आप sentence बनाना शुरू कीजिए बाद में बोलना शुरू करे। जिससे आपको English aa जाएगी.


6.  Public speaking:-


आपको पब्लिक स्पीकिंग सीखनी चाहिए अगर आप ध्यान से सोचेंगे अच्छी पर्सनालिटी हो का कोई फायदा नही हैं जब आप उसे प्रेजेंट करना नही जानते आपको पाता होना चाहिए के एक भीड़ के सामने आपको केसे बात करनी चाहिए लोगो से! पहली चीज ये है की आप इस भाषा में कंफर्टेबल होना चाहिए जिस भाषा में आप बोलने जा रहे हो अगर आप English बोलने जा रहे हो तो आप उस में फ्लूएंट होनी  नही तो आपको बोलने में  दिक्कत होगी


काफ़ी लोगों को अपनी भाषा में बोलने में  दिक्कत होती हैं सबके सामने तो इस से ऊपर उठने के लिए मैं आपसे बोलेंगे कुछ आसान तरीके से पब्लिक स्पीकिंग शुरू की है 


अगर आपके क्लास में तो खड़े होके टीचर से क्वेश्चन पूछ सकते हैं या अगर आप काम करते हो आप इसमें खड़े होके क्वेश्चन पूछ सकते हैं मुझे पता है कि थोड़ा एंबेरेसिंग होता है शुरू में एक बार बात करना शुरू कर देंगे तो ये आपके लिए धीरे धीरे और आसान होता जाएगा 




 इसके बाद आप एक छोटी सी स्पीच दे सके दस से बीस लोगों के सामने अगर आप स्कूल या कॉलेज में तो आपको काफी कॉम्पटीशन मिल जायेंगे जिसमे आप कर सकते हैं लेकिन अगर आप स्कूल या कॉलेज में नहीं है तभी आप पास दस दोस्तों को ढूँढ सकते हैं जो इंटरेस्टेड हो और आप सब लोग एक दूसरे के सामने स्पीच दे सकते हैं और एक और चीज़ इसकी बड़े शहरों में क्लब्स होता है जैसे टोस्टमास्टर्स जहाँ से आप जाके पब्लिक स्पीकिंग प्रेक्टिस कर सकते हैं तो आप जरूर इंटरनेट पे चेक करी है कि आपके शहर में ऐसे क्लब है या नहीं 


7.updated रहे


  आपको करंट रहना चाहिए आपको पता होना चाहिए हमें क्या चल रहा है तो इतना मुश्किल नहीं है आज कल के जमाने में जब हर किसी के पास एक स्मार्टफोन होता है आप किसी न्यूजपेपर कि आप डाउनलोड करके उसे अपने फ़ोन पर पढ़ सकते हैं 


काफी न्यूज सिर्फ एक तरफा ही होती है तो आपको क्या करना चाहिए कि आपको किसी स्टोरी के दोनों साइड पढ़ना चाहिए और अपना खुद का ओपिनियन बनाना चाहिए उसपे यह बहुत आसान होता है कि कोई भी ओपेनियन जो भी आपको पोलिटिकल लीडर कोई न्यूज़ पेपर देना उसको ले लो 


और उसी तरीके से सोचो बहुत मुश्किल होता है अपना खुद का ओपिनियन बनाना लेकिन अगर आप और इंटेलीजेंट तरीके से अपना खुद का ओपिनियन बनाएंगे आपकी पर्सनालिटी ही नहीं इम्प्रुव है आप एक इंसान की तरह ग्रो भी करेंगे


8. हमेशा कुछ ना कुछ सीखते रहे:-


आपको कुछ ऐसा सीख यदि आपने पहले कभी नहीं सीखा ज्यादा लोग चीज़ें सीखना बंद कर देते हैं जब स्कूल या कॉलेज से निकलते हैं और यह सबसे शो तरीका अपनी पर्सनालिटी न ग्रो होने देने के लिए हमेशा नई नई चीजें सीखा करिए मैने बहुत सारी चीज़ें  बस वीडियो देख कर इंटरनेट से ही सीखा. 


आजकल के जमाने में आप कितनी चीजे जिसके बाद वीडियो देखे इंटरनेट से सीख सकते हैं मुझे समझ नहीं आता और लोग चीज़ क्यों नहीं करते कुछ भी नया सीखने से आपके दिमाग में नए न्यूरॉन कनेक्शन बन जाते हैं और ये आपको एक नई स्किल्स सिखाती है लेकिन यह आपको और इंटेलीजेंट भी बनाती है काफी स्टडीज़ की साइटें जो दिखाते हैं कि एक नया म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट सीखने से आपका इंटेलीजेंस भी बढ़ता है और इससे ओल्ड Age की मेंटैलिटी जैसे अल्ज़ाइमर और डिमेंशिया भी रुक जाते हैं और


9. Show off:-


लास्ट पॉइंट की  शो ऑफ कभी न करे नहीं करेगा जब आप अपनी पर्सनालिटी डेवेलोप कर रहे हो तो बहुत मन करता है हर किसी को अपने आस पास चीजे सिखाने के लिए आपको मन करेगा आपने दोस्तो को बताने का. बस अपने आप पे फोकस रखी है और दूसरे लोग अपने आप ही ध्यान देने लगेंगे अगर आप हर किसी को दिखाना चाहिए कितना इम्प्रुव करे तो बस ये सोचेंगे की यार ये शो ऑफ करे वो आपको इग्नोर करेंगे.



यह कुछ गुण है जो आपको अपने अंदर जरूर देखना चाहिए जो एक स्ट्रांग पर्सनालिटी होने के क्वालिटीज हैं यदि क्वालिटीज आपके अंदर नहीं है तो आपने डेवलप करने की जरूरत कोशीश करें जिससे आपकी पर्सनालिटी में भी चार चाँद लगाए 



अगर आपको पोस्ट पसंद आई तो दुसरो के साथ जरुर शेयर करे. ओर ऐसे बेहतरीन पोस्ट के लिए Facebook group ओर telegram group join करे

Post a Comment

Previous Post Next Post