HOW TO BE POSITIVE ALL TIME? Change your life to change this things.
आईए जानते है कि केसे आप अपने विचारों को बदल कर आपनी जिंदगी बदल सकते हो
आपकी लाइफ की सारी परेशानी दूर करने के लिए आपको सिर्फ आपकी थिंकिंग बदलनी पड़ेगी और आपकी लाइफ पहले से ज्यादा अच्छी ओर खुशहाल बन जयेगी।
आईए जानते है कि केसे आप अपने विचारों को बदल कर आपनी जिंदगी बदल सकते हो
विचारों की शक्ति (Power of thinking)
"Change your thinking and change your life"
अगर आप अपनी लाइफ को बदलना चाहते हों तो आप सिर्फ अपनी सोच बदल कर अपनी लाइफ को बेहतर और ख़ुशी से जी सकोगे.
अगर आपको सफल होना हो तो आप आपको पहले से आप सफल हों ऐसा मानना होगा
आप को पता होगा कि जैसा हम सोचते है वैसे हम बन जाते है
आपका सोच ने का तरीका ही आपकों सफल बनत है.
आपका दिमाग भी आपकी सोच पर चलता है, इसीलिए सब कहते है पॉजिटिव सोचो.
आप अपने आपको स्ट्रोंग मानोगे तो स्ट्रोंग हो जाओगे और कमज़ोर मानोगे तो वैसे बन जाओगे।
"आपकी सोच आपकी लाइफ बदल सकती है"
"आज से ही अपने आप को बोले की आप कुछ भी कर सकते हो "
ऐसा रोज़ करो एक दिन आप सफल हो जायेगे
इसीलिए हमें पॉज़िटिव सोचना चाहिए ओर पॉज़िटिव रहेनें से बहोत फ़ायदे है
पॉजिटिव सोच के फ़ायदे:-
१. पॉजिटिव रहने से आपकी लाइफ में ख़ुशी महसूस करेगे
२.पॉजिटिव सोच से आपकी हेल्थ पर अच्छा असर पड़ता है और आप तंदुरस्त जीवन जियोगे।
३.आपकी उम्र भी बढ़ेगी और आप बिल्कुल यंग देखेगे
४. पॉजिटिव रहने से आप ज्यादातर पॉजिटिविटी फेलाएगे और लोग आप से ज्यादा बात करना और समय बिताना पसंद करेंगे
५. पॉजिटिव रहने से आप लोगो की परेशानी समझेंगे और गुस्सा भी आपका काबू में रहेगा.
पॉजिटिव केसे रहें:-
पॉज़िटिव यानी अच्छा सोचना
इसके लिए आप कोई भी situation को completely
और गहराई से देखो और उसको अच्छा और बूरा देखो वो भी फ़्री माइंड से अपनी तरफ से नहीं दोनों प ह लू से देखो
आप सामने वाले को दोसी मत मानो उसकी जगह पर आपने आप के रख कर देखो
आपने आपको दूसरो से तुलना मत करो
नगेटिव इंसान से कम बात करे
अपना एक लक्ष्य बनाए और उसपे फोकस करे।
आपने आपको कभी कम मत समझो आप सब कुछ कर सकते हो जो कोई नहीं कर सकता।
अच्छी बुक पड़ते रहो
हमेशा कुछ सीखते रहो
आलस न करे
अच्छा और हेल्थ वाला खाना खाएं जंक फ़ूड को ख़ुद से रखे दूर
सफल होने के लिए ये बातें रखें याद
अगर आप बार बार फेल हो रहे हो तो प्रयास करना मत छोड़ ना क्योंकी एक बार आप give up करेंगे तो आपको फिर सब नए सिरे से स्टार्ट करना होगा और आप प्रयास करना नहीं छोड़ेगे तो आपको एक दिन सफलता जरुर मिलेगी .
एक ही गलती दूसरी बार न हो उसको ध्यान रखे।
सिर्फ पॉज़िटिव सोच ने से बैठे रहने से सफलता नहीं मिलती प्रयास करना पड़ता है
और मोके का इंतजार करने की बजाय मौके को बनाए और सब में मोका दुंढे।
इन सब मेसें आपको किस प्रकार की जिंदगी जीनी है आपको डिसाइड करना होगा 👇👇
कुछ examples नीचे है आप देख लो आप केसे है और आपको कैसा बनना है
१. एक ८० साल की बूढ़ी औरत थी जिनके चेहरे पर बिल्कुल एक मासूम जैसा था उनका जिंदगी की तरफ देखने का नज़रिया ही अलग था वो हर चीज़ में एक मीठा अनुभव ओर ख़ुशी ही देखती थी
२. एक ५० साल का आदमी जिसका चहरा जुरीयो से भरा हुआ था वो जीवन में ना खुश ओर नाराज़ था।
३. एक १०० साल का फिलो सोफ़र आपनी आखरी सांस ले गीन रहा था उन्हें किसि दर्द या तकलीफ का अहसास नहीं हो रहा था उन्हें कोई बीमारी नहीं थी वो अपने आखरी दिनों तक पड़ता रहा ओर पढ़ाते रहा।
आप अपने मन को निराशा, शक , वेर ओर शत्रुता जैसे नेगेटिव थॉट्स से भरा रखेगे तो आप खुद की क़ब्र खोद रहे है।
आप अपने आसपास के लोगों में सिर्फ अच्छाई देखेगे,अगर आप अपने निजी स्वार्थ के लिए नहीं बल्कि सब के हित के लिए सोचेगे तो आप एक लंबा, स्वस्थ ओर खुशहाल जीवन का आनंद उठा पाएंगे।
अपने मन को गुस्सा, जलन, लालच, बेमानी, और छल कपट के विचार को फेक्यी उसे प्यार, ख़ुशी, सहानुभूति, और ज्ञान के विचारों से भरे। आप खुद महसूस करेंगे कि आपका शरीर कितना स्ट्रोंग हो गया है आपके चेहरे पर एक अलग चमक ओर तेज होगा।
If you're unhappy in your life and you want to make it happy and find how to change your life so you can change one thing and your life become happy, peaceful and healthy.
It's always up to you what you want to your life. Success or failure, happiness or unhappiness.