कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती || Best motivational poem
कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती.
नन्हीं चींटी जब दाना लेकर चलती है,
चड़ती है दीवारों पर सौ बार फिसलती है,
मनका विश्वास रगों में साहस भरता है,
आखिर उसकी महेनत बेकार नहीं होती,
कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती.
असफता एक चुनौती है
इसे स्वीकार करो, क्या कमी रह गई?
देखो और सुधार करो, जब तक ना सफल हो.
नींद चैन को त्यागो तुम
संघर्ष का मैदान छोड़कर मत भागो तुम.
कुछ किए बिना ही जय जयकारनहीं होती
कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती.
-हरिवंशराय बच्चन
Tags:
motivational