बंदर की ये कहानी सुन कर आप अपने लक्ष्य से न भटक कर लक्ष्य की ओर बड़ेगे।। बंदर की ये कहानी जो आपकी जिंदगी बदल देगी।। motivational story
अगर आप का कोई लक्ष्य है और आप उस पर फोकस नहीं कर पा रहे तो ये कहानी जरूर आपको पड़नी चाहिए।
अगर आपको अपनी लाइफ में सक्सेसफुल होना है तो आपका एक पक्का मकसद होना जरूरी है
और उस मकसद पे फोकस रखना जरूरी हैं उस पूरा करने के लिए बहुत बार आप अपना मकसद भुल कर दूसरा काम करते हो
फिर आपको याद आता है कि आपका लक्ष ओर कुछ ही था
एक कहानी है जब भी आप अपने मक़सद पर फोकस नहीं कर पा रहे ये कहानी पड़ ले।
Motivational story in hindi
एक जंगल में बंदर 🐵🐒 रहते थे।जंगल में फ्रूट्स ओर पान🍂🌿🌱🌾🍎🍓 खाते थे।
वहा बहोत दूर मंदिर था। एक दिन बंदरो ने मिलकर एक प्लान बनाया कि वो अब पान ओर फ्रूट्स खा के बहुत बोर हो चुके थे आज वो मंदिर जाके पकवान🥗🍪🍚🍘🍙 खायेगे।
बंदर का जुंड मदिर🏰 की ओर चलने निकाल पड़े। उस वक्त गर्मी का मौसम था और बहुत गर्मी🌞😓 थी ।बंदर बहुत थक😧 गए थे । वो मंदिर से थोड़ा ही दूर थे। वहा रास्ते में एक तालाब 🌅आया।
वहा बंदर बहुत पानी पिया, वहा स्नान किया, बंदर वहा बहुत मस्ती में आ गए और वहां बंदरो ने खूब खेला।
२-३ घंटे खेलने के बाद उन बंदरो को बहुत भूख लगी तब उन बंदरो को याद आया कि वो अच्छे पकवान खाने मंदिर जा रहे थे ।
मंदिर पहोच कर बंदरो ने देखा कि वहा भंडारा पूरा हो गया था। बर्तन 🍽️सब धुल गए थे ओर बचा - कुचा पकवान कुते 🐕ने पूरा किया था।
कुछ खाने का बचा नहीं था। उनका जंगल बहुत दूर था।
बंदरो के हाल बूरा हो गया था।
बंदरो को अब पता चला कि बीच में थोड़े समय के लिए उनका गोल ( मकसद ) नज़र के सामने न रहा तो उसका ये नतीज़ आया।
इसी तरह थोड़े समय के लिए सिर्फ आपन मकसद क्या भूल सब कुछ हाथ से चला गया।
ऐसा न हो की आप भी अपने लक्ष्य के करीब आकर थोड़े समय के लिए रुकोगे तो वहा कोई ओर पहले से न आ गया।
इसीलिए कहते हैं
" कल करे सौ आज कर, आज करे सो अब"
"अपनी पहेली सफलता के बाद विश्राम मत करो
क्योकि अगर आप दूसरी बार मे असफल हो ग्ये तो बहोत से होठ यह कहने का इंतजार मे होगे की आपकी पहली सफलता केवल एक तुक्का थी"
"इंतजार करने वालो को सिर्फ इतना मिलता है जो कोशिश करने वाले छोड़ देते है।"
इसलिए कोई भी start करो तो उसे पूरा करके है दम को ओर उस छोड़ो नहीं।