अपने दिमाग को इस तरह यूज करके सफलता पाओ। How to get success in Life motivational story
आगे हमने एक आर्टिकल में देखा कि अपनी पूरी लाइफ हमारे सोच पे डिपेंड है। हम जैसा सोचते है वैसी हमारी लाइफ होती है वो चाहे केसी भी हो happy or unhappy।
हमने देखा कि हम अपनी लाइफ केसे अपने विचारों को बदल कर पुरी लाइफ बदल सकते है ओर देखा कि विचारो की सकती ।
अगर आपने वो आर्टिकल नहीं पढ़ा तो नीचे क्लिक करके पढ़ सकते हो👇👇
आज हम देखेगे की आप प्रेक्टिकल लाइफ में केसे अपने दिमाग के विचारो को केसे यूज करके अपनी लाइफ में सक्सेस हो पाएंगे।
आपको पहले एक बात को स्वीकार करना होगा कि आप अपनी लाइफ में जो कुछ भी हो रहा है।ओर आप अपनी लाइफ में सक्सेसफुल या फेलियर जो हो उसके जिमेदार
आप खुद हो
आप अपनी सफलता या असफलता का क्रेडिट किसी ओर इंसान को नहीं दे सकते
" You are responsible for everything
you think or act in your life.
You are responsible for your plan or decided in your life.
You never blame anybody if you ever failed to execute
Your plan, thoughts, decision and action.
Because you are the sole responsible for everything.
You are responsible for every outcome of your life."
If you're successful in your life, then you are only responsible for your success,
If you failing your life, then you are only responsible for your failure.
You will never go to share your success or failure with anybody in life
आपकी success हमेशा आपके ऊपर डिपेंड करती है
अब वो आपके हाथ में है आप जैसा रास्ता बनाना चाहते हो बना सकते हो ओर जिस दिशा में मोड़ना चाहते हो आप मोड़ सकते हो।
आप अपनी लाइफ के ज्वेलर हो आप जैसा चाहोगे वैसा रूप ओर डिज़ाइन बना सकते हो वो आपके हाथ में आप को क्या बनाना हैं
आपके पास बाहोत से छुपे टैलेंट ओर स्किल्स है। अब ये आपकी जिमेदारी है उसे ढूंढने का अपने आपको समजने का!
ये हमेशा आप पे है आप क्या चाहते हो अपनी लाइफ से सफलता- असफलता, खुशी - नाखुशी!
Example के लिए आप एक पूरे अंधरे वाले बेडरूम हो
जहा थोड़ी भी रोशनी न हो अब आप चाहो तो स्विच ऑन करके अंधेरा हटा सकते है ।
बहोत्त से लोग अपनी लाइफ में बड़ी सफलता चाहते है लेकिन उनकी समस्या ( problem) की वजह से स्विच ऑन करना नहीं चाहते ओर वो अंधेरे में रहें ते हैं।
इसकी वजह से वो अपनी क्षमता पर विश्वास करने से ज्यादा कुछ बहुत बड़ा हो या अच्छा मोका मिलने का इंतजार करते है मौके का इंतजार करना बुरी बात नहीं है लेकिन उसके भरोसे कुछ नहीं करना ओर बैठे रहना वो बुरी बात हैं।
याद रखे की आपकी मेहनत ही आपके मौके का दरवाजा है। आपकी मेहनत वो दरवाजा खोल सकती है।
प्रयास करे कि आप अपने लिए ख़ुद मौके को पैदा करे ।
ऐसे बहोत लोग है जिसने मौके का इंतजार करने के बदले खुद मौके बनाए । जैसे धीरूभाई अंबानी, हेनरी फेयोड, बिल गेट्स, मार्क जूबे,ओर भी बहुत सारे।
यहां कुछ किए बिना कुछ मिलता है कया अगर कोई सोचता है कि हा मिलता है। तो वो बेवकूफ जैसे एक्ट कर रहा है ओर ऐसे लोगों को कुछ मिलता नहीं है।
बहुत से लोग ये गलती करते है वो अपनी गलती से सीखते नहीं ओर दूसरों पर इंजाम लगते है।
आप अपने फिल्म के स्क्रिप्ट राइटर है आप कोई भी स्टोरी लिख सकते हो अपने स्क्रिप्ट के अनुसार। वैसे भी ये आपकी स्टोरी है तो ये आपके ऊपर है अगर आप अपनी स्टोरी दूसरो से लिखवाना चाहते है तो दूसरो के हवाले अपनी जिंदगी में गुलामोंकी तरह जीना पड़ेगा । ये कड़वा सच है कयुकी बहुत से लोग दूसरो के कहने पर पर कुछ करते है अपने से ज्यादा दूसरो पर विश्वास करते है। अपनी गाड़ी की चाबी दूसरो को देते है गाड़ी चलाने देते है ओर खुद पीछे बैठे रहेते है। आप आप के हाथ में ये नहीं होगा कि आप किस रास्ते पर जा रहे हो वो रास्ता आपको पसंद हो या ना हो आप उस रास्ते चलते हैं क्युकी आपने अपनी लाइफ दूसरो के हाथ में दे दिए है आप इसे खुश भी नहीं रहोगे।
अब हमे क्या करना चाहिए अपनी लाइफ में सक्सेस होने ने के लिए? इन बातों का ध्यान रखिए:-
- अपने आपको समझो जैसे आप बुक पढ़ते हो वैसी अपने आपको पढ़ो। आप अपनी सारी बाते को बारीकी समझो ऐसा करते करते आप अपने आप को समझ जायेगे आपमे क्या अच्छा है, क्या बूरा है, आप को क्या पसंद है क्या नहीं पसंद , आपको किसमें काम करना अच्छा लगता है, किसमें नहीं, आप कोनसी परिस्थिति में कैसा व्वहार करते है और गुस्सा होते हो आप सब कुछ जज करे ओर परिस्थिति को थिक कर सकते हो।
- आप बार बार अपने आप से सवाल करो , ऐसा करने से आपका दिमाग़ भी अच्छा काम करेगा, ओर सारी परिस्थिति आसानी से संभाल सकेगे ओर समज सकेगे ओर किसी पे गुस्सा न करके समस्या का समाधान कर सकेगे ।
- ऐसा करने से आपको जो काम पसंद है उसमे आगे बढ सकोगे, आपका गोल भी क्लियर हों जाएगा ।
- लोग क्या कहेंगे ये हमें नहीं सोचना अगर वो भी हम सोचे गे तो लोग क्या सोचेंगे?
- बस अपने दिल ओर दिमाग में ये बात याद रखे कि आप सब कुछ कर सकते हो ओर आप अपने सपने जरूर पूरा करेगे।
- आपको अपने आप पे पूरा विश्वास होना चाहिए।
- कुछ ना कुछ हमेशा सीखते रहो । कभी भी खाली मत बैठो।
- खाली बैठने से बुरी आदतें पड़ने के ज्यादा वकत नहीं लगेगा।
- आप सब चीज़े सीखने लगोगे तो आपको किस चीज़ में इंटरेस्ट है वो भी पता चलेगा ।
- नॉलेज बड़ाए ओर जिस चीज का नॉलेज न हो उसके बारे में किसी के बीच आधा अधूरा नॉलेज न बताए।
- आपको जिसमें इंटरेस्ट हो वही फिल्ड आपको आगे बढ़ाएगा। ओर सफलता दिलाएगा।
- आप को जिसमें इंटरेस्ट है उसमे महानता हासिल करे आपको वो काम में परफेक्ट बनना है।
- ताकि आपको हर बार डर न लगे कि आपको जॉब से निकाल न दे क्युकी आप अपने काम अच्छे से करोगे तो ऐसा काम करने वाला टैलेंटेड इंसान कोई भी खोना नहीं चाहेगा।
- बीते कल को भूल कर आने वाले कल की बहेतर बनाने के लिए आज कार्य करे।
- जो गलती हो गई उसे लेकर अफसोस करके मत बैठो।
- उसे भुलाकर आगे बढ़े ओर गलती से सीखे दुबारा ये गलती न हो उस बात का ध्यान रखे।
- आप जैसे भी हो जो भी कमिया हो उसे खुले दिल से आपना को इनकार मत करो या दूसरो से अपनी गलती के बारे में मत लड़ो बहेश न करो। उसे अपना कर सुधार ने कि कोशिश करो।
- सब लोग एक जैसे होते है बस अलग तो आपके दिमाग की information है जो आपको कमज़ोर या बलवान बनाती हैं। आप सब कुछ कर सकतें हो जो सफल इंसान कर सकता है। बस सब्र ओर प्रैक्टिस से आप कुछ भी पा सकते हो।
- जैसा भी वक़्त हो आप सब्र से काम लो सब ठीक हो जाता है वक़्त के साथ बुरे वक़्त में हार न माने ओर किस्मत को दोस न दे ओर भगवान पे भरोसा रखो , मुस्किल समय सीखने आता है ।
- अच्छे समय में भगवान का सुक्रिया करना न भूले जब बुरे वक्त में भगवान को याद करते हो तो अच्छे समय पे भी याद करे जिससे आपको याद रहेगा कि आपकी जिंदगी में बहुत खुशियां है।
- कुछ भी करने या बोलने से पहले सोचे अच्छा, बूरा उसका परिणाम सब सोचे
- ज्यादा वक़्त सोचने में भी न लगाए action भी जरूरी है सफल होने में।
- इन बातो का याद रखे ओर निराश न होते प्रयास करे आप जरूर सफल होंगे।