Failure ओर successful लोग में ये 5 बातें का अंतर होता है। How To avoid failure in life? Self improvement

Failure ओर successful लोग में ये 5 बातें का अंतर होता है। How To avoid failure in life? Self improvement.


हमारा attitude ही सब कुछ होता हैं positive attitude हमे सफ़लता की ओर बढ़ाता है ओर negative attitude हमे failure की ओर नीचे गिराता है भगवान ने हम सब को एक जैसा बनाया हैं लेकिन सब लोग की thinking उसके attitude बनाती हैं ओर सब लोग में difference पैदा करती है


How To be successful in life hindi



सोच की वजह से कोई इंसान बनता हैं या बिगड़ता है सोच ही किसी को आसमान की बुलंदी तक पहुंचाता है या फ़िर कीसी को आसमान की बूलंदियो तक पहुंचने से रोकता है। किसी को successful बनाती है किसी को unsuccessful बनाती है


हमारी सोच हमें ऊपर उठाती है या नीचे गिराती है winner हमेशा अपनी सोच को positive बनाते है रोज़ नई positive सोच अपनाते है ओर negative लोग रोज़ अपनी सोच को नेगेटिव बनाते है जलते रहे ते है ओर रोज़ नीचे गिरते हैं उपर नहीं उठते। वो चाहे कुछ भी हो position हो या ओर कुछ।


क्या फ़र्क होता हैं positive ओर negative people या winner ओर losers में। ओर आपको सफल होने के लिए कोनसी बाते अपनानी चाहिए।


1. Losers says: I don’t have time; & winner says if it’s important I find time!!


Losers बोलते है इनके पास टाइम नहीं है किसी भी चीज के लिए ओर winners कहेते है अगर important काम हैं तो मै टाइम निकाल दुगा।


हारने वाले लोग जो उलझे हुए होते है वो हमेशा कहेते है हमारे पास टाइम नहीं है कुछ लोग व्यस्त होते है ओर कुछ लोग अस्तव्यस्त होते है।


कोई इंसान जो परेशान रहेता हो उसे कहना कुछ काम हैं वो इंसान आपको 10 बाते बता देगा उनके पास कितना सारा काम हैं वो बता देगा वो काम में कितना फसा हुआ है उलझा हुआ है ये काम है, ये काम है…. ऐसे 10 काम बता देगा। ऐसे इंसान व्यस्त नहीं अस्तव्यस्त होते हैं जिनके पास टाइम तो है लेकिन मैनेज करना नहीं आता एक साथ बहुत सारे काम में हाथ डाला हुआ है।


ओर जो लोग winner 🏆 होते हैं वो व्यस्त होते हैं अस्तव्यस्त नहीं होते कोई काम हो important है तो आप उनसे बात करेंगे तो वो लोग आपकी बात सुनेगे अगर उनको important बात लगी तो कहेंगे अभी मेरे पास इतना काम हैं busy हु इतने बजे फ्रि होगे तब आपका काम पुरा कर लेगे।


वो अपना सारा काम छोड़ कर उस वक्त काम करने को नहीं करेंगे लेकिन बाद में टाइम निकाल कर जरुर करेगे।


हम सब के पास 24 घंटे होते है उलझे लोग बोलेंगे टाइम नहीं है टाइम नहीं है ओर सुलझे लोग winners अगर important काम है तो टाइम निकालेगे। अब आपको decided करना हैं आपको सुलझे कुमार बनना है या उलझे कुमार?


2. losers see problem in every answers and winner see answers in every problem!!


एक loser में हर answer में भी problem दिखती है ओर winners के पास हर problem में भी answer हैं उलझे कुमार ऐसे लोग है जिसको आप उनकी problem का solution देगे तो आपको उस solution में से 10 से ज्यादा problem बता देंगे ऐसे लोग सिर्फ़ कंप्लेन करते हैं दुनियां के 7 अजूबे में से भी कमीया निकालेगे।

 ये लोग हमेशा problem से भागना चाहते है उसे solve करना नहीं चाहते face नहीं करना चाहते बस किसी तरह किसी ओर पे थोप देना जानते है ये अपनी responsibility से भाग कर गवर्मेंट, फ्रेंड्स, family, मां- बाप, बॉस पे डाल देते हैं लेकिन खुद कुछ नहीं करते।


Problem सब में आती है job, business, relationship, career etc… problem आना लाइफ मै वो सही है तभी हम सफल बन सकते हैं problem अगर नहीं आती लाइफ मै तो आप जो कर रहे हो वो easy है या फ़िर ग़लत है। इसलिए ये लोग problem से भाग ते नहीं है सामना करते है। वैसे भी जो फैसला लेने में कठिन होता है वो ही लाइफ बदलता है!!


Problem को solve करने के लिए अलग अलग नजरिए से देखते है ये problem कहा से आयी क्यों आयी केसे सॉल्व करना है आपकी गलती क्या थीं केसे सुधार करना चाहिए ये सब देखने के बाद सोल्युएशन निकालते है


3. Losers are only taller not listener and winner are both


हम लोग पुरा दिन भीड़ में रहेते है दूसरो से बात करते है लेकिन सब लोग को सुनाने में interest है सुनने में नहीं हम सब चाहते हैं हमारी कोई बात सुने लेकिन हम ये नहीं चाहते कि हम किसी की सुने ये ही सबसे बड़ा डिफरेंस है losers ओर winners में।


हमारे उलजे कुमार बस में जा रहे थे अपने पास वाली सीट में बेठे इंसान के साथ बातचीत शुरू की उलजे कुमार बोलने मै इंट्रेस रखते थे उसने बोलना शुरू किया… पता है 'मेरे पास क्या क्या हैं’,' में कितनी बड़ी position पे हूं’,' मैने इतनी पढ़ाई की है’, 'इस कॉलेज में कि है' बस बोलते ही गए लेकिन क्या उसके सामने दूसरे इंसान की कुछ बात मायने नहीं रखती? Communication के बाद उलझे कुमार ने अपना सारा knowledge बता दिया उनकी सुनी नहीं इसलिए बाद में knowledge ओर experience दोनों नहीं बड़ा।


सुल्जे कुमार एक अच्छे listener थे तो दूसरो की बात सुनी समजी ओर लास्ट मै knowledge ओर experience बढ़ाया


आप जितना ज्यादा लोगों से मिलेगे बाते होंगी teller भी होंगी ओर listener भी होंगे तो आपका knowledge ओर experience बढ़ेगा दुनिया में experience से बड़ा कुछ नहीं हैं इसलिए एक अच्छे listener भी बने।


4. Winner take short term pain and long term gain & losers take short term gain and long term pain:-


Winner Long term gain के लिए शॉर्ट टर्म pain लेते है ओर losers Short term gain के लिए लोग term pain लेता है

Pain मतलब ऐसा नहीं आप सामने से जाके अपने आपको पैन दो। मतलब की अभी कुछ साल आप बिना रेस्ट किए कुछ हासिल कर लेते हो तो आपकी आगे की जिंदगी आराम वाली होंगी जैसी जवानी मै खूब महनेत करके business खड़ा कर दीया तो थोड़े साल मै वो सेट हो जाएगा ओर आगे आपको कम मेहनत मै ज्यादा फल मिलेगे

अभी आपने 2-3 साल आराम कर लिया कुछ न करके फ़िर जॉब करके पैसे कमा लिया ओर सेव नहीं किया, खर्च कर दीया तो आगे प्रॉब्लम हो सकती है लेकिन अभी से खर्चे पर कंट्रोल करके सेविंग, investment किया प्लांनिंग की फ्यूचर की तो बुढ़ापा अच्छा जायेगा शांति से ।

स्टार्टिंग में सब को महेनत करनी पड़ती हैं रिजल्ट बाद में पता चलता है 2-3 साल पैन मै निकालोगे तो लोंग टर्म gain लाभ होगा याद रखना


5. Losers use Hard word with soft argument & winners use soft words and Hard argument


Losers/negative लोग फालतू की बाते जिसका कोई मतलब नहीं निकला, जिसकी कोई वैल्यू नहीं है जिसके कारण कुछ हासिल (आउटपुट नहीं निकलता) नहीं होता उन बातो पे हार्ड वर्ड का यूज करते हैं भारी बाते करते है जेसे बॉस की चुगली करना, कंपनी के बारे में नेगेटिव बाते बोलना , किसिकी पीठ पीछे बुराई करना ये है soft arguments Hard word से करना।


वहीं दूसरी ओर winner बाते करते है केसे कंपनी को ग्रो किया जाय, नए आइडिया की बात करते है ,टीम ग्रो की बाते करते है ,change की बात करते है।


Unsuccessful businessmen competitor की बुराई करते है प्रोडक्ट की बुराई करते हैं successful businessman अपना टाइम अपनी प्रोडक्ट को इंप्रूव करने में कंपनी को आगे बढ़ाने में देते है


Maximum लोग यही करते हैं छोटी छोटी बातें पर बड़ी बड़ी argument करते है रिश्ते खराब करते है ये चीज़ नेगेटिव सोचे को बढ़ावा देती है ये चीज़ की वजह से इंसान उपर नहीं उठता निचे गिरता है।


छोटी छोटी बातों को हार्ड वर्ड से मत बताओ उसे इग्नोर करे बड़ी बात पे soft argument से आगे बढ़ो।


ये थीं वो 5 बाते जो आपकी जिंदगी में खुशियां, सफलता, जितने के लिए ।


Post a Comment

Previous Post Next Post