10 habits of Highly successful people 10 good habits to develop today!! Self improvement grow More

10 habits of Highly successful people 10 good habits to develop today!!


आगे हम ने देखा कि केसे हम अपनी आदतों को बदल कर लाइफ में आगे बढ सकते है

Check out this post… "7 steps to develop good habits in life ( hindi ). 21 days to change your life. अच्छी आदत अपनाने के 7 टिप्स इन हिन्दी".


आज हम देखेंगे वो कोनसी आदतें है जिसको अपना कर आप भी सफल हो सकते है ( 10 HABITS TO CHANGE YOUR LIFE:- GOOD HABITS)




1. Asking right questions
2. Prioritising 
3. Take responsibility
4. Down payment for big dreams
5. Have positive people around
6. Optimism
7. Smart work
8. Meditation & exercise
9. No goals no progress
10. Keep learning


1.Asking right questions:-

सही सवाल अपने आप से करना वो भी सही समय पर वो आदत होती है सफल इंसानों कि.



केसे ज्यादा काम कराना है? ओर अपनी लाइफ के अपने करियर के लिए सवाल करना.


अपने आपसे सवाल करने से इंसान ज्यादा एक्टिव रहेता है ओर कोई भी समस्या का समाधान उसके solution सोचने से ढूंढ ने से होता है ना की प्रॉब्लम के बारे में बार बार सोचने ने से!


परिस्थिती के हिसाब से सवाल करना उसका समाधान करना future में उस फैसले का क्या परिणाम होगा हमारे करीब के लोग पर क्या असर होगा वो सारे questions करना चाहिए।


2.Prioritising:-

Prioritising मतलब अपने काम को उसके priority के हिसाब से करना. ज्यादा important काम सबसे पहले ओर important काम न हों तो वो लास्ट में करना।


कोनसे काम को कितना वक्त देना है ज्यादा वक्त देना है किसको कम उस के importance के हिसाब से priority देना वो होता है prioritising. 


लिस्ट मै सारे काम लिख कर उसकी priority के हिसाब से नंबर दे कर लिख लेना। ओर उसके हिसाब से काम करता 


Phone, social media, study, skills, reading, video सब कुछ है करने ने को है लेकिन आप किसको importance देते हों वो आपके उपर है!


 आप भी अपने काम को priorities करो study, skills, reading, phone social media जेसे चाहो वैसे priorities करो उसके हिसाब से आपकी लाइफ बनेगी जेसे phone, social media को first importance देगे तो इसके जेसी लाइफ होंगी जिसमे कोई development नहीं होगा आपका।


always Remember  choice is you.


इसलिए हर इंसान को मालूम होना चाहिए कोनसा काम ज्यादा important है ओर कोनसा कम!


3. Take responsibility


अगर आपके घर मै उपर से छत टपक रही हैं तो आप उसको देख कर रोने लगे ओर रोना धुना करोगे कि “मेरी छत टपक रही है, मेरा नसीब अच्छा नहीं है, मै क्या करू” इस सब से आपकी छत बहेनी बंद नहि होगी ओर इससे घर भी ज़्यादा खराब होगा। इससे अच्छा आप उसकी जिमेदारी ले देखे कहा से टपक रही है वहा कुछ लगाए जिससे छत बहनी बंद हो।


सफल इंसान कभी रोता नहि है वो हालातो को देख कर उसे ठीक करने में believe रखता है


सफल इंसान सब की जिमेदरी ख़ुद लेते है जो कुछ हुआ उसकी भी। अगर इंसान नाकामयाब है तो उसकी भी responsible ख़ुद लेता है ना की दूसरो को दोष देता है!


इसलिए आप भी अपनी responsibility ख़ुद लीजिए ।


4. Down payment for big dreams:-


आपको लोन लेनी हों 1 करोड़ घर लेने की आपको बैंक मै 20% की डॉउन पेमेंट करनी पड़ती हैं 20 लाख रूपए कि ऑर वो 20 लाख बहुत ज्यादा लगते है इस तरह आपको सफल होना हो तो आपको risk, starting, struggle नाम की  डॉउन पेमेंट करनी पड़ती हैं


सफल इंसान जानते है लाइफ मै कुछ बड़ा हासिल करने मै risk लेना पड़ता है, संघर्ष करना पड़ता हैं, शुरूआत करनी पड़ती है जिससे अनुभव मिलता है ओर सफलता हासिल होती है।


5.Have positive people around


जैसा हमारे आसपास होता है जेसे लोग होते है उसका असर हमारे पे भी पड़ता है हम कुछ नया try करेगे या अच्छा करेगे तो हमारे आसपास के नेगेटिव इंसान हमारा मजाक उड़ाते है या करने से रोक ते है ओर जो लोग ने लाइफ मै कुछ हासिल नहीं किया इनके साथ रहेंगे तो वैसे हि लिमिट सोच वाले बनेंगे।



इसलिए हमें पॉज़िटिव इंसान के साथ ज्यादा वक्त बिताना है ओर सफल लोग के साथ रह कर हमें भी कुछ करने की सफ़ल होने की मदद करेंगे।


सफ़ल होने के लिए एक हैल्थी पॉजिटीव माहौल जरूरी है आप को  कुछ नया नया करने के लिए प्रोत्सहित करे आपके प्लान सुन कर आपको रोके टोके नहीं आपको encourage करे ऐसे इंसान के साथ रहे।

6.Optimism( positive thinking)


 सफल इंसान हमेशा पॉज़िटिव थिंकिंग रखता है कितनी भी मुश्किल आए वो try करते रहे ते है हार नहीं मानते है। Positive इंसान हमेशा सब को पसंद आता है ज्यादा से ज्यादा लोग इनके पास टाइम बिताना पसंद करते है। आपको भी सफल होना है तो आपको भी पॉजिटीव रहना चाहिए।


सफ़ल इंसान अपनी लाइफ में कितनी भी मुश्किल आए चैलेंजेस आए वो हार नहि मानते कोशिश जारी रखते है।


7.Smart work


कोई भी काम इस तरीके से करना जिसे कम समय में ज्यादा काम ओर असरदायक परिणाम आय। हम जो भी काम करते है उससे ज़्यादा से ज़्यादा कैसे फायदा ले सकते है उस तरीको को ढूंढ ना उसे स्मार्ट वर्क कहेते है लाइफ मै हार्ड वर्क से ज्यादा स्मार्ट वर्क करना सीखने चाहिए कैसे अपनी लाइफ को दिन को मैनेज कर सकते हो जिससे ज्यादा से ज्यादा returns ले सको ऐसे बहुत सारे टूल्स है जिससे आप टाइम मैनेज करने के लिये प्लान बना सकते अगर आपको ऐसे application चाहिए तो comment कर देना आपको पुरी लिस्ट मिल जाएगी applications की जो आपकी लाइफ में बहुत हेल्प फूल रहेगी।



8.Meditation & exercise


Meditation हमारे दिमाग़ को अच्छा रखती है ओर उसे तेज़ बनता है exercise हमारे हेल्थ को अच्छा रखती है हमारे शरीर को स्वस्थ रखता है। इसलिए ये habit आपको अपने रूटीन मै सामिल करनी चाहिए।


9.No goals no progress


आप कार लेके निकल पड़े लेकिन आप कर चलते जा रहे हों आपको पता नहि आपको कहा जाना है। तो आपका टाइम वेस्ट होगा आपका पेट्रोल भी वेस्ट होगा साथ ही पैसे भी।

 इसलिए आपकी लाइफ का कोई मक़सद होना जरूरी है जिसे आप उसपर फ़ोकस कर पाओ साथ मै आगे भी सही दिशा में बढ पाओ। ओर अपनी progress को देखते हुए सही कदम उठा पाओगे।



10.Keep learning


हम कितने भी आगे क्यों ना बढ जाय हमें हमेशा सीखते रहना है हम जितना ज्यादा सीखेगे उतना ज्यादा knowledge बढ़ेगा ओर ज्यादा ग्रो करेगे। आज कल इंटरनेट का जमाना है हर इंसान के पास स्मार्ट फोन है इंटरनेट है Google पे, YouTube पे लाखो लोग कुछ ना कुछ सीखा रहे है फ्री में आप जो चाहें वो सीख सकते हो बस शुरूआत तो कीजिए। 


आने वाले समय में आपको इस वेबसाइट पे सारे learning tutorial के link मिल जायेगे आप कुछ भी फ्री मै सीख पाएंगे।


ये थी सफ़ल लोगो कि 10 आदतें आप भी इसको अपना कर लाइफ मै आगे बड़ पाओगे। 


एसे ही आर्टिकल के लिए हमारे साथ Facebook पे जुड़िए.







Post a Comment

Previous Post Next Post