2021 को बनाए अपना खास साल || अपने सपनों को पुरा करने के लिऐ इस बात को जान ले!! Motivational story

 One small step can change your life

 साल 2021 शुरू हो गया है ओर आपने बहुत सारे गोल्स बनाय होगे

New year motivation resolution


 हर साल कि तरह कि 2021 से ये habits अपनाएंगे, लाइफ को बदलेगे अपने सपने पूरे करने के लिए प्लान बनाए होगे  resolution बनाय होगे। 

लेकिन ऐसे ही आपने 2020 की शुरुआत भी ऐसे कि होगी तो क्या आपने 2020 के गोल्स को achieve किया? 

क्या आपने साल के आखिर के महीने में अपने गोल्स की पूरा होने न होने कि वजह जानी?

एक कहानी है जिसको आपको जीवन में उतारना है  ओर 2021 को dram achiever साल बनाना है।


Motivational story in hindi


 एक कलाकार जंगल गया ओर मूर्ती बनाने के लिए पत्थर ढूंढ रहा था।

अंदर जंगल में बड़े बड़े पत्थर मिले ओर एक पत्थर लेकर वहा बैठ कर कलाकार हथोड़ी  ओर दूसरे हथियार से मूर्ती बनाने लगा ।


तब पत्थर चीख रहा था “मुझे मत मारो मुझे छोड़ दो” जब कलाकार ने दूसरी बार हथौड़ा मारा तब फिर से पत्थर चिखा ओर बोला “मुझे छोड़ दो” " मुझे दर्द होगा"


 फिर कलाकार ने दूसरा पत्थर लिया ओर उसपें कलाकारी करके करके सुंदर मूर्ति बनाया ओर मूर्ति को पेड़ के नीचे छोड़ कर चला गया। 


दूसरे दिन गांव वालो कि मूर्ती दिखी ओर वो लोग गांव ले गए ओर मंदिर बनाके स्थापना कर दी ओर वो पत्थर की मूर्ती की पूजा होने लगी तब वहा नारियल तोड़ ने के लिए पत्थर की जरूरत थी तब गांव वालो ने उस जंगल से पत्थर लेके आय ओर सब लोग उस पे नारियल तोड़ ते थे।


ओर अंदर भगवान को चढ़ाते। एक  दिन रात को गुस्से में   उस पत्थर ने मूर्ती से कहा में रोज चोट खा रहा हूं मेरी किस्मत इतनी बुरी क्यों है? 


तब उस मूर्ति जो पत्थर की थी उसने कहा जो भी अपनी लाइफ में थोड़ी मुश्किल बरदाश नहीं कर सकता जिसका अपने ऊपर self control नहीं है जो अपने सपने सच करने के लिऐ अपने comfort zone नहीं छोड़ सकते उनके साथ ऐसा ही होता है


अभी का वक्त भी ऐसा चल रहा है नया साल शुरू हो रहा है कोई अपना body का गोल बना रहा है कोई ज्यादा पैसा कमाने का तो कोई ज्यादा सेविंग का गोल्स बना रहा है


लेकिन क्या साल बदलने से दिन बदलने से महीना बदलने से हमारी लाइफ बदल जाएगी या कुछ हथोड़े से डर के हम वहीं रह जायेगे?


हम बहुत बार सोचते है कि इस साल से, इस महीने से या इस बर्थडे से बदलाव लाएंगे लेकीन कर नही पाते


हम बदलाव तो चाहते है लेकीन बदलना नहि चाहते


हम रोज सुबह उठते है वही पुरानी आदते, पुरा ने विचारों से जेसे थे वैसे रात को सो जाते है.


गोल्स बनाना easy है लेकीन उसको फ़ॉलो करके उसे पुरा करना थोड़ा मुश्किल. हमें जनना होगा क्यों हम नहि कर पाते, ओर उसे केसे करना चाहिए।


हम मानते है कि सरकार बदल जाय, सिस्टम बदल जाए, परिवार बदल जाए तो हम बदले। जब है दूसरो को दोष देते है हम दूसरो को जिमेदार बनाते है अपनी नाकामयाबी के लिए तब हम खुदकी जिमेदारी भुल जाते है.


अपने सपने ख्वाहिश के दम पर मत बनाओ जीमेदारी के दम पर बनाओ, सिस्टम बनाओ.


जानो कोनसे स्टेप्स है कोनसे  छोटे thoughts है कोनसी आदत है कोनसा छोटा सा action है जो आपकी लाइफ में बड़ा बदलाव ला सकता है लाइफ बदल सकता है उसे जानो ओर अपनी लाइफ में अपनाओ।


छोटे छोटे बदलाव पुरी जिंदगी बदल सकता हैं

ये छोटे छोटे बदलाव अपना कर आप आगे बढेगे ओर आप पीछे देखेगे तब आपको महसूस होगा कि लाइफ कितनी बदल गई है हम बहुत आगे बढ़ चुके है.


छोटे छोटे स्टेप्स आपको बड़े बड़े sacrifices होगे, कंफर्ट जोन से मुश्किल होगे, bed पे बैठे रहेना, टाइम का use न करना, डिसिप्लीन न फ़ॉलो करना आसान है लेकीन छोटे छोटे स्टेप लेकर कुछ करना comfort zone से बाहर निकालेगे.


कभी आप फेल होगे कभी सफल होगे, कभी खुश होगे गोल achieve करोगे कभी मुश्किल आएगी परेशान होगे बाद में आप अपनी लाइफ मै changes देखेगे ओर खुशी महसूस करेगे अपने आप को strong ओर confidence महसूस करेगे.


ये छोटे छोटे बदलाव उस हथोड़े जेसे है को अभी दर्द देगे बाद मै आपकी वैल्यू बड़ाएगे.


इस लिए एकदम से बड़ा decision लेने में डर लग रहा है तो रोज थोड़ा थोड़ा छोटे बदलाव अपनाए।


बदलाव कि शुरूआत हम अपने आपको बदलने से करें हमे बदलाव कि आशा नहि रखनी बदलाव करना है 


गंदी आदतों को बदलो, परेशानी कि चिंता कर बजाय उसके समाधान पे ध्यान करना है, असफ्लाओ से सीखना है, अपनी सोचने के तरीको को बदलना है ओर क्या मिल सकता है इसके बारे मै सोचे बजाय के क्या खोया।

2020 मै ऐसा क्या हुआ जिसे आपको खुशी मिली उस पल को आप कैसे फ़िर से दोहरा सकते है 2021 में?

2020 कोनसा काम करने से आपको दुःख पहोचा वो पल केसे 2021 में टाल सकते हो दोहरा ने से?

ऐसे कुछ सवाल आपको करने होगे जिससे आपका 2021 अच्छा जाय।


2021 आपके लिए खुशियां ओर सफलता लाए ऐसी आशा हे।


जब भी लाइफ मै मुसीबतों आए तो इसका सामना करें हार मत माने ओर गुस्से मै बोलना avoid करे रिश्ते कभी न तोड़े ओर उनसे कभी रूठे न।


गोल्स पुरा करने के लिऐ प्रोपर planning जरूरी है आप कैसे प्लान कर सकते है वो जाने इस आर्टिकल से👇👇




Post a Comment

Previous Post Next Post